पटना : छात्र राजद की ओर से आज प्रदेश कार्यालय में बैठक की गई. पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब होने के मामले में खुद तेजप्रताप यादव ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह छात्र राजद का कार्यक्रम है और बहुत दिनों के बाद हो रहा है. लॉकडाउन और कोरोना की वजह से बहुत कुछ नहीं हो सका था. पोस्टर से कोई मतलब नहीं है, तेजस्वी यादव हमारे दिल में हैं. वो हमारे अर्जुन हैं और हमारे लिए मुख्यमंत्री हैं.
विरोधियों के घर में लगी है असली आग – मृत्युंजय तिवारी
पोस्टर वार को लेकर ही राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजप्रताप के छोटे भाई हैं तेजस्वी यादव और वो उनके दिल में रहते हैं. जो लोग पोस्टर को लेकर सियासत के चश्मे से देख रहे हैं वह जान लें कि इससे कुछ होने वाला नहीं है. आज छात्र राजद की बैठक है और तेजप्रताप यादव संगठन के प्रभारी हैं. उन्होंने कहा कि असली आग तो विरोधियों के घर में लगी है, क्योंकि पोस्टर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर और नाम गायब कर दिया गया है.
‘कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी को कोई अलग नहीं कर सकता’
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू के अंदर जो आग लगी है वह उसी में जलने वाला है. राजद में ताक-झांक करने से कुछ नहीं होगा. यहां कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी है. मिलकर महाभारत को जीतना है. एनडीए को परास्त करना है. बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हमारी लड़ाई है और विरोधी चारों खाने चित होंगे. कहा कि कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी को कोई अलग नहीं कर सकता है. पोस्टर पर सियासत करने वाले औंधे मुंह गिरेंगे. पहले अपना घर संभालें फिर दूसरे की देखें.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट