राकेश, छपरा
छपरा: सारण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से हडकंप मच गया है। अब तक कुल तीन मामले पाए गए थे, जिसमें एक का रिपोर्ट निगेटिव है। दो दिनों में दो पोजिटिव मामले सामने आये हैं। जिसमें से एक अमनौर का तो दूसरी गुजरात की रहने वाली लड़की का है। अभी तक कुल 25 लोग लिए गए कोरण्टाइन में हैं।
बता दें कि छपरा में पहला मामला इसुआपुर के चंदपुरा से तीन अप्रैल को आया था, जिसकी तीन जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे होम कोरेन्टाइन में भेज दिया गया। 24 अप्रैल को दूसरा मामला अमनौर प्रखंड के भागवतपुर के एक बुजुर्ग की थी। जिसकी जांच रिपोर्ट पोजिटिव मिलने से गांव की सीमा सील कर दी गयी और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर उनके संपर्क में आये 22 लोगों को कोरण्टाइन कर उनके सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है। फिलवक्त मरीज एनएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है। शनिवार को रिविलगंज के इनई के युवक के साथ गुजरात की लड़की का जांच रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया, जिसके साथ कुल तीन लोगों का सैम्पल गया था। जिसमे एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कम्प है। पीड़ित लड़की को सदर अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में रखा गया है।