द एचडी न्यूज डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज भारतीय महिला हॉकी टीम को मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम से हुआ. कांस्य पदक के लिए हुए इस मुकाबले ने टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया लेकिन मजबूत जज्बा दिखाने के बावजूद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 4-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस हार के साथ ही भारतीय हॉकी टीम की टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. लेकिन हार के बावजूद सोशल मीडिया पर टीम की जमकर तारीफ हो रही है. यहां तक कि बॉलीवुड बादशाह खान यानि शाहरुख खान ने भी इस टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है.
आपको बता दें कि इस बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जिस तरह का खेल दिखाते हुए आगे बढ़ रह थी. उसकी तुलना फिल्म चक दे इंडिया की टीम से होने लगी थी. हर कोई इस टीम से मेडल की उम्मीद लगा रहा था. हालांकि टीम के हाथ कोई मेडल नहीं लगा लेकिन इस टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है.
वहीं बॉलीवुड बादशाह खान यानि शाहरुख खान ने भी इस टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दिल टूट गया. लेकिन हमारे सिर को ऊंचा रखा आपने. भारतीय महिला हॉकी टीम आपने ने शानदार खेला. आप सभी ने पूरे भारत में हर किसी को प्रेरित किया है. यही जीत है.

इससे पहले जब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था तब भी शाहरुख खान ने ट्वीट किया था. कोच सोर्ड मारजेन ने खिलाड़ियो की तस्वीर के साथ लिखा, ‘सॉरी फैमिली, आने में फिर देरी होगी.’

आगे शाहरुख ने लिखा, ‘हां.. हां.. कोई दिक्कत नहीं है. बस आते हुए थोड़ा गोल्ड ले आना, अपने करोड़ों परिवार के सदस्यों के लिए. इस बार धनतेरस भी दो नवंबर को है. एक्स कोच- कबीर खान.’ बता दें कि फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान हॉकी टीम के कोच कबीर खान के रोल में थे.