आज शनिवार को भारत सेवाश्रम संघ एवं महालेखाकार झारखण्ड परिवार के तरफ़ से संयुक्त रुप से जगरनाथपुर कुष्ठ आश्रम मे २०० परिवारों में अनाज का वितरण किया गया.. कोरोना वायरस जैसी बीमारी की वजह से लॉकडाउन में फसे हुए गरीब और जरूरत मंद लोगों जो अपने दैनिक भोजन की तलाश कर रहे हैं। उन्हें झारखण्ड महा लेखाकार परिवार के द्वारा रांची के सदर थाना के अपार सहयोग द्वारा उस क्षेत्र में कोकर स्तिथ चुन्ना भटा में कच्चा अनाज मुहिया कराया गया… इसके अलावा पुराने विधानसभा सेक्टर 2, सर्वेंट क्वार्टर के लोगों में भी 50 से 60 लोगों ने आकर अनाज प्राप्त किया।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट