बिहटा : पटना से सटे बिहटा के बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित पोखर में अहले सुबह एक युवक की लाश मिली है. जिसे इलाके में सनसनी मच गई. मृतक का पहचान मुकुल पिता संतोष विश्वकर्मा है. मृतक के परिजन के कहे अनुसार मृतक रात में अपने पापा के साथ सोया हुआ था कि उसी दौरान रात में कब वह पोखर में आकर गिर गया यह किसी को नहीं पता है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना रात 12 बजे चार बजे के बीच की है.
वहीं बिहटा पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें जानकारी मिली की एक युवक का शव बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर के सामने पोखर में तैर रहा है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और उसके बाद शव की शिनाख्त करने के बाद मृतक के परिजनों का पता लगाया. वहीं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट