नई दिल्ली : देश में पेगासस विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. पेगासस विवाद को लेकर विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा नहीं चलने दे रहे हैं. विपक्षी पार्टियां इसको बड़ा मुद्दा बना चुकी है. पेगासस मामले के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो जा रही है. सभी विपक्षी दल जांच कराने को कह रही है. आए दिन केंद्र सरकार पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं. बिहार में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. सीएम नीतीश कुमार से लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सुर मिल रहा है. इन दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार से जांच कराने को कह रहे हैं.
वहीं दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपने पुराने साथी शरद यादव से मिलने गए. लालू यादव के साथ उनकी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और शरद यादव के परिवार भी थे. मुलाकात करने के बाद लालू यादव मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने मीडिया के सामने ही पेगासस मामले की बात कर दी. लालू यादव ने कहा कि पेगासस विवाद की जांच होनी चाहिए, इसमें शामिल लोगों के नाम भी प्रकाशित हों. बता दें कि लालू यादव सोमवार को पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी.
आपको बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव इन दिनों राजनीति में फिर से सक्रिय नजर आ रहे हैं. लगातार वह कई शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं. आज ही उन्होंने कई दिनों के बाद शरद यादव के आवास पर जाकर मुलाकात की. इससे ठीक पहले उन्होंने यूपी के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात की थी. आज एक बार फिर शरद यादव के आवास से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव अपने पुराने रूप में नजर आए. उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर चिराग पासवान की तरफ से बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने चिराग पासवान को बिहार में सबसे बड़ा नेता बता दिया. उन्होंने कहा कि अगर चिराग हमारे साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट