पटना : राजधानी में आज पटना के बामेती सभागार में बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति व पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उद्घाटन किया. कृषि व्यवसाय क्षेत्र का विकास करने और बढ़ावा देने के लिए काम किया गया. कृषि मंत्री के साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति का मुख्य उद्देश्य बिहार में कृषि व्यवसाय क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना. कृषि मंत्री ने कहा कि एक अनुकूल वातावरण तैयार करना, प्रसंस्करण के स्तर को बढ़ावा एवं मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना है. बीएआईपीपी के अंतर्गत कुल 24 परियोजनाएं लाभान्वित होने के विभिन्न स्तरों पर है. जिनका कुल परियोजना लागत 13773.59 लाख रुपए है. इसके लिए दो परियोजनाओं को 64.26 लाख रुपए का पूंजीगत अनुदान के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट