द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में 10 महीने का बच्चा अयांश सिंह स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी (SMA) नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. अयांश सिंह के माता नेहा सिंह और पिता आलोक सिंह उनके इलाज के लिए सोशल मीडिया का माध्यम ले रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उनका परिवार पीएम नरेंद्र मोदी से भी अपील की है. इस मुहिम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि शनिवार को द एचडी न्यूज की टीम भी उनके माता-पिता से मिला. एचडी न्यूज की टीम भी इस मुहिम में लोगों को आगे आने के लिए कहा है. द एचडी न्यूज के रिपोर्टर संजय कुमार मुनचुन ने भी मदद की है.
आपको बता दें कि भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने नीतीश कुमार सरकार से उसको मदद पहुंचाने के लिए गुहार लगाई है. संजय मयूख ने बिहार विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से अयांश को आर्थिक मदद पहुंचाने की अपील की है ताकि उसकी जान बचाई जा सके. संजय मयुख ने कहा कि इस खबर को सभी लोग प्रमुखता से दिखाएं ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके.
मयूख ने कहा कि मैंने इस मुद्दे को बिहार विधान परिषद में भी उठाया है. यह बच्चा जिंदगी से जंग लड़ रहा है और इस जंग में हम क्यों नहीं साथ दे सकते हैं? 16 करोड़ की दवाई से उसकी जिंदगी बचाई जा सकती है और जिंदगी के इस जंग में बिहार सरकार और जनप्रतिनिधियों को भी साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग पूरे मामले को गंभीरता से लिया है, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. वहीं राजद के विधायक रीतलाल यादव ने भी अयांश के लिए मदद की है.
मयूख ने आगे कहा कि वह अयांश के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी बात करेंगे ताकि उसे आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके और उसकी जिंदगी बच जाए. बता दें कि SMA नाम की गंभीर बीमारी से ग्रसित अयांश की जान केवल एक इंजेक्शन बचा सकता है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. अयांश को बचाने के लिए उसके माता-पिता आलोक और नेहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से मदद की अपील की है. ऐसे में संजय मयूख ने भी नीतीश कुमार सरकार से इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आयांश को आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग उठाई है.
पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव रूपसपुर के सरमा पथ निवासी आलोक सिंह के पुत्र अयांश सिंह से मिला, जो दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर ऐट्रोफी (SMA) टाइप-1 से जंग लड़ रहा है. 10 महीने का अयांश इस दुर्लभ बीमारी की गिरफ्त में आनेवाला देश का तीसरा और बिहार का पहला मरीज है. इसके लिए आज मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया एवं अपने निजी कोष से मैंने भी एक लाख की आर्थिक मदद की.