पटना : कटिहार मेयर हत्याकांड पर एडीजी ‘लॉ एंड ऑर्डर’ जीतेंद्र कुमार ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि कटिहार में पूर्व मेयर शिवराज पासवान की हत्या में शामिल कोई भी दोषी होगा उसके बख्शा नहीं जाएगा. सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले का स्पीडी ट्रायल किया जाएगा. एडीजी जीतेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत करके जानकारी दी.
आपको बता दें कि कटिहार में गुरुवार की रात्र सवा नौ बजे के करीब पूर्व महापौर शिवराज पासवान की हत्या हुई. जिसमें उसमें उनके भाई के बयान पर 11 को नामजद अभियुक्त और अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है और उसका अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है. छापेमारी जारी है जिसके तहत चार अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की गई है. अन्य अभियुक्तों के लिए छापेमारी जारी है और इसके लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है.
एसपी कटिहार और आईजी पूर्णिया द्वारा वहां की विधि व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये रखें हैं. पुलिस मुख्यालय का भी पैनी नज़र है. इसके अतिरिक्त अन्य मामलों पर भी अनुसंधान चल रहा है. तीन में कार्यवाही की जा चुकी है. अभियुक्तों की पहचान भी हुई है. बेतिया केस में बरामदगी भी हो गई है और हम कांड का अनुसंधान शीघ्र कराकर इसकी प्राथमिकता से स्पीडी ट्रायल भी कराएंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार बड़ा राज्य है. यहां 14 करोड़ के करीब जनसंख्या है. इसलिए कुछ आपराधिक घटनाएं आवश्यक होंगी इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. पर हमारी प्राथमिकता ये है कि हम विधि-व्यवस्था बना कर रखे और जो अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करें. पेशेवर अपराधियों पर हमारी नजर रहती है. उनकी पहचान के बाद हम उनपर कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगे और उन्हें सलाखों के पीछे भेजेंगे.
मृतक सामाजिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति थे और वे सामान्य विवादों को सुलझाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे और इस क्रम में अनुसंधान प्रारंभ हो चुका है. इन पहलुओं पर इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी हम अनुसंधान करेंगे. उसके बाद ही कुछ कहना उचित होगा. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट