नई दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज काफी दिनों बाद दिल्ली में मीडिया से रूबरू हुए. लालू प्रसाद यादव ने कोवीशील्ड की वैक्सीन ली. वैक्सीन लेने के बाद अपनी बेटी मीसा भारती के साथ लौटने के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और यह जानकारी दी कि आज हमने वैक्सीन ली है. एक-दो महीने के बाद पटना वापस आ सकते हैं. यह भी संकेत उन्होंने दे दिया.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश काफी पीछे चला गया है और बहुत मुश्किल होगी देश को पटरी पर वापस लाने में. जातीय जनगणना को लेकर हमने भी काफी संघर्ष किया और यह होना चाहिए. लेकिन अभी की जो सरकार है वह पलट जा रही है. कभी कोई कुछ बोलता है तो कभी कुछ बोला जाता है.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर कहा कि वह बिल्कुल ठीक कर रहे हैं. क्योंकि आज तक संसद में कभी ऐसा नहीं हुआ कि विधायकों को पीटा गया हो. उसको लेकर तेजस्वी यादव लगातार विधायकों के साथ खड़े हैं और यह अच्छी बात है. सत्ता पक्ष के लोग जिस तरह से लगातार यह आरोप लगा रहे थे कि तेजस्वी यादव कुछ भी कर ले वह लालू यादव नहीं बन सकते. इसको लेकर लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी हमसे भी आगे निकल चुके हैं. कोई भी किसी को बनाता नहीं है लोग खुद से बनते हैं और आगे बढ़ते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट