रांची : आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस है. इस अवसर पर झामुमो रांची जिला कोषध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने पेड़ के बचाव के लिए पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधा साथ ही प्रण भी लिया. उन्होंने प्रण लिया कि किसी भी हाल में इन वृक्षों को कटने नही देंगे.
नितिन अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा का कहना है कि कोई एक व्यक्ति पूरा विश्व या पूरे समाज पेड़ की रक्षा नहीं कर सकता. इसके लिए अलग-अलग ग्रुप या संस्था बनाकर ये प्रण ले लें कि हमें पेड़ों की रक्षा करना है तो पेड़ बचाया जा सकता है चूंकि वैश्विक महामारी कोरोना ने इस बार हमें सीखा दिया है कि वृक्षों का हमारे जीवन में कितना महत्व है. आगे उन्होंने कहा वृक्ष है तो हरियाली है, हरियाली है तो जीवन है.
इस मौके पर झामुमो रांची जिला सह सचिव साजिद कौसर, अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुद्दुस अंसारी, कांके प्रखंड झामुमो उपाध्यक्ष झबुलाल महतो मौजूद हैं.
