पटना : डीवाईएफआई की तरफ से विभिन्न मुद्दाें काे लेकर गर्दनीबाग से विधानसभा मार्च निकाला गया. इस दौरान संगठनों के द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि नीतीश सरकार जितनी रोजगार देने की बात कही है वह अब तक पूरी नहीं हुई है.
आगे उन्होंने कहा कि ना ही बिहार में किसी भी तरह का कोई फैक्ट्री मिला और ना ही रोजगार के संबंधित कोई कारखाना खोला गया. बिहार कई युवा नाैकरी के तलाश में भटक रहे. चुनाव के समय सरकार के 19 लाख युवाओं काे नाैकरी देने का घाेषणा की थी जो अबतक नहीं मिली है.
ऐसे तमाम बेरोजगारी के विभिन्न मुद्दों को लेकर गर्दनीबाग से विधानसभा मार्च निकाला गया. लेकिन प्रशासन के द्वारा इन संगठनों के कार्यकर्ता को गर्दनीबाग थाना के समीप पुलिस बल के द्वारा रोक दिया गया.