नई दिल्ली : अगर आप बैंक से जुड़े कोई भी काम निपटाना चाहते हैं तो जल्द निपटा लें. क्योंकि अगले महीने यानी अगस्त में अलग-अलग जोन में बैंकों में कुल 15 दिन कामकाज नहीं होगा. ऐसे में आपको अपना काम अगले महीने के लिए टालना पड़ सकता है. इसलिए जल्द-से-जल्द अपना काम निपटाने के बारे में सोचना चाहिए.
बता दें कि आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, अगस्त में बैंकों में अलग-अलग जोन में कुल आठ दिनों का सार्वजनिक अवकाश होगा. इनके अलावा हर रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है. अगस्त में पांच रविवार पड़ रहे हैं. इस तरह अगस्त में कुल 15 दिन बैंकों के कामकाज पर असर देखने को मिलेगा.
छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 अगस्त- रविवार साप्ताहिक छुट्टी
8- अगस्त- रविवार साप्ताहिक छुट्टी
13 अगस्त- Patriots Day – शुक्रवार- इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे
14 अगस्त- दूसरा शनिवार बैंक बंद रहेंगे
15 अगस्त- रविवार साप्ताहिक छुट्टी
16 अगस्त- पारसी न्यू ईयर- मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे
19 अगस्त- मुहर्रम की छुट्टी- अगरतला, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, श्रीनगर और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे
20 अगस्त- मुहर्रम और ओनम त्योहार के कारण बेंगलुरू, चेन्नई, कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
21 अगस्त- थिरुओनम की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
22 अगस्त- रविवार – साप्ताहिक छुट्टी रहेगी
यदि आप साल भर की छुट्टियों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप काफी आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा. केंद्रीय बैंक की वेबसाइट के होमपेज पर आपको सबसे नीचे की ओर स्क्रॉल करके जाना है. यहां आपको ‘More Links’ सेक्शन मिलेगा. इसे सेक्शन में आपको ‘Bank Holidays’ का ऑप्शन दिखेगा.
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा. यहां आपको रीजनल ऑफिस या जोन सेलेक्टर करना है. फिर महीना और उसके बाद साल सेलेक्ट करके ‘Go’ पर क्लिक कर देना है. आपके सामने संबंधित महीने में आपके जोन की छुट्टियों की लिस्ट आ जाएगी.