लखनऊ : लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. देश में कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव मामलों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 5063 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. इस बीच आज से देश भर में सभी दुकानें खुल जाएंगी. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात लॉकडाउन-2 में रियायत का आदेश जारी किया है. इस आदेश में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई, लेकिन मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को अभी इंतजार करना होगा. गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कहा कि दुकानों में स्टाफ आपस में दूरी बनाने के साथ मास्क का भी इस्तेमाल करेंगे.
नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 110
नोएडा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो चुकी है. दिल्ली से भागकर आने वाला मरीज नोएडा सेक्टर 45 का निवासी है. बीते दिनों नोएडा दिल्ली बॉर्डर से पुलिस पकड़ कर उसे शारदा अस्पताल भेजा था. ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया था.
यूपी सरकार ने महंगाई भत्ते पर लगाई रोक
यूपी के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक बड़ी खबर है. यूपी में भी भत्ते नहीं मिलेंगे. यूपी सरकार ने महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को को डीए नहीं मिलेगा. कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से जून 2021 तक DA बंद रहेगा. यूपी से पहले केंद्र सरकार भी महंगाई भत्ते पर रोक लगा चुका है.
नोएडा के सेक्टर 45 में मिला नया केस
गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर 45 में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सेक्टर के उस फ्लैट और आसपास के इलाके को सील किया गया है. सभी को घर में रहने को कहा गया है.