रांची : राजधानी रांची के रिम्स में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन मरीज या परिजनों के साथ इनकी झड़प सामने आती ही रहती है. ऐसा ही एक मामला रविवार के शाम देखने को मिला. रिम्स में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी सर चढ़कर बोल रही है. रविवार को रामगढ़ के रहने वाले मरीज अनीता देवी का इलाज के दौरान मौत हो गया. इसके बाद परिजन और डॉक्टरों के बीच जमकर कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद डॉक्टर मरीज का डेड बॉडी देने से मना कर दिया. इसके बाद परिजन बाहर बार गुहार लगाने लगे लेकिन डॉक्टर जिद पर अड़े थे कि जब तक मरीज के परिजन माफी नहीं मांगेंगे तबतक वह डेड बॉडी नहीं छोड़ेंगे.
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जब मृतक के परिजन माफी मांगने गए तो पुलिस के सामने ही जूनियर डॉक्टरों ने जमकर मरीज के परिजन की धुनाई कर दी. हालांकि अभी रिम्स प्रबंधन ने मिडिया से कोई बात नहीं की है. वहीं मौजूद राजद युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजन सिंह ने बताया कि लोग जिन डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते है. आज वहीं डॉक्टर हैवान बन चुके है. जिस तरह की घटना रिम्स में घटी जूनियर डॉक्टरों का बेवहार असहनीय है. जब रिम्स में बॉडीं नही दिया गया. बॉडी के बदले पैसा का डिमांड करना गलत है. पार्टी इसके लिए चुप नहीं रहेगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट