द एचडी न्यूज डेस्क : पटना : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है. मॉनसून सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे विधानमंडल की कार्यवाही शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सबसे पहले सदन में तमाम सदस्यों का स्वागत किया. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मॉनसून सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुंचे. मॉनसून सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष भी चाहता है सदन शांतिपूर्वक चले. उन्होंने कहा कि कल हमलोग दो प्रस्ताव रखेंगे. जब प्रस्ताव रखेंगे तब पता चलेगा क्या है.
आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल के बाहर विपक्ष के विधायकों ने काला मास्क पहनकर विरोध जताया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर पहुंचे. विपक्ष के कई और विधायक भी हेलमेट में दिखे. हाथ में फर्स्ट एड बॉक्स और झाल भी था. पूछने पर जवाब मिला कि विधायकों के साथ मारपीट की जाती है. इसलिए इस तरह से सेफ्टी के साथ आज आना पड़ा है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 23 मार्च को जो घटना हुई उसके विरोध में हम लोग काला मास्क पहनकर आए. दो लोगों को निलंबन कर बड़ी मछलियों को बचाने की कोशिश की गई. सत्ता पक्ष हमें विधानसभा में प्रस्ताव रखने का भी मौका नहीं दे रहा लेकिन विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर दो विषय पर प्रस्ताव रखने का मौका दिया जाए. जिसके द्वारा मारपीट विधानसभा अध्यक्ष ने मौखिक सहमति दी है. ये दिन आ गया है की नेता प्रतिपक्ष को प्रस्ताव रखने का मौका दें.
हेलमेट पहनकर आए विधायकों पर कहा कि ये अधिकारी लोग लात घूसों से मारते हैं. प्रतिनिधि चुन कर आते हैं यहां अधिकारी उनको लात घुसों से पिटवाते हैं. कार्रवाई के नाम पर दो लोगों को बाली का बकरा बनाया जाता है. जातिगत जनगणना पर कहा कल प्रस्ताव रखेंगे सुन लीजिएगा. बता दें कि मॉनसून सत्र से पहले विधानसभा में विपक्षी सदस्यों की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक बुलाई. विधानसभा के वाचनालय में बैठक हुई. सभी विपक्षी सदस्य बैठक में शामिल हुए. विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट