द एचडी न्यूज डेस्क : आज से बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इसमें भाग लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में पहुंच चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया. सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. विधानसभा का मॉनसून सत्र छोटा होगा. जो 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा.
आपको बता दें कि इसके पहले रविवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कुछ दिनों पहले विधानसभा में विधायकों के साथ हुई मारपीट में सिर्फ दो सिपाहियों पर की गई कार्रवाई को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अक्सर दिखाने के लिए ऐसा करते हैं कि छोटी मछलियों को पकड़ते हैं और बड़ी मछलियों को बचा लेते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट