पटना : पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को तेज बुखार लगा है. साथ उनकी किडनी के स्टोन का साइज पहले से ज्यादा बढ़ गया है. लगभग सवा 2 महीने से डीएमसीएच में इलाज करा रहे हैं. लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने से पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जा सकता है.
आपको बता दें कि पुलिस की निगरानी में डीएमसीएच में अपना इलाज करवा रहे पप्पू यादव की तबीयत पिछले तीन दिनों से बिगड़ी है. उनकी तबीयत में पहले से कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. संक्रमण की वजह से उनकी हालत बिगड़ते ही जा रही है. जिससे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जा सकता है.
डीएमसीएच मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. यूसी झा ने बताया कि इंफेक्शन के कारण बुखार है. इसके लिए पप्पू यादव को दवा लेने की सलाह दी गई है. पूर्व सांसद की बीमारी के जो लक्षण हैं, उसके मुताबिक उनका इलाज हायर सेंटर पटना में ही संभव है. यहां हॉस्पिटल में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों के साथ उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी हो कि बीते 11 मई को पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस ने पप्पू यादव को उनके बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था. लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई थी. हालांकि, उसी दिन शाम में बिहार पुलिस की टीम मधेपुरा जिले से पटना पहुंची और 32 साल पुराने मामले में उन्हें गिरफ्तार कर मधेपुरा लेकर चली गई. कोर्ट में वर्चुअल पेशी के बाद उन्हें सुपौल के वीरपुर जेल भेज दिया गया. हालांकि, वीरपुर जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद पप्पू यादव को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. बीच में उन्हें पटना लाने की चर्चा चल रही थी. लेकिन पप्पू यादव ने खुद पटना आने से इनकार कर दिया.
इधर दूसरी ओर पप्पू यादव और जाप समर्थकों के लिए राहत की खबर है. पप्पू यादव को 32 साल पुराने किडनैपिंग केस के मामले में पटना हाई कोर्ट जमानत मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद पूर्व सांसद को जमानत मिल सकती है. इस मामले में आज पप्पू यादव को बेल मिल सकती है. पिछले दिनों बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जिला अदालत ने पप्पू यादव को जमानत दे दी थी. जमानत के साथ ही अदालत ने पप्पू यादव को हिदायत दी थी कि आगे से ऐसा कार्य नहीं करेंगे.