द एचडी न्यूज डेस्क: बॉलीवुड सेलेब्स हों या टेलीविजन सितारे सोशल मीडिया पर हर कोई सुर्ख़ियों में रहता है. इन दिनों ‘कसौटी जिंदगी के’ फेम एक्टर साहिल आनंद सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं. साहिल आनंद ने हाल ही में सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. इसकी वजह भी साहिल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को भी बताई है.
साहिल आनंद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसके इस जरिए उन्होंने बताया है कि वो कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना रहे हैं. इस बारे में बताते हुए साहिल ने लिखा, ‘सभी को नमस्कार, उम्मीद है कि आप लोग ठीक होंगे. बस मैं चाहता था कि मेरे सभी प्रियजन अपना ख्याल रखें क्योंकि मैंने कुछ समय के लिए इनएक्टिव होने का फैसला किया है. मैं अपने में अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं और पिछले कुछ महीने मेरे लिए बहुत ही मुश्किल रहा है. अभी, मुझे कुछ समय के लिए स्पेस चाहिए. मैं खोया हुआ महसूस करता हूं. मैं अलग महसूस करता हूं’
आपको बता दें कि साहिल आनंद ने इसकी वजह अपने मानसिक स्वास्थ्य को बताया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘कभी-कभी आपका जुनून आपका सबसे बुरा सपना बन जाता है. दोस्तों, मानसिक स्वास्थ्य अहम है. कभी कभी कुछ वही चीज ज्यादा प्रभावित कर जाती है जिनको हम खुद के ज्यादा करीब कर लेते हैं. मैंने सामान्य महसूस करने की पूरी कोशिश की लेकिन यह केवल खराब होता जा रहा है. आपसब अपना ध्यान रखिए’

जानकारी के अनुसार, साहिल ना केवल टेलीविजन अभिनेता हैं बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. साहिल आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आए थे. फिल्म में साहिल अहम किरदार में ही थे. इसके अलावा ‘बैंग बैंग बैंकॉक’ और ‘मुन्ना माइकल’ में भी नजर आ चुके हैं. वहीं बात करें उनके धारावाहिकों की तो वो हाल ही में ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में नजर आए थे. इसके अलावा उन्हें ‘मेरा नाम करेगी रोशन’, ‘रंग बदलती ओढ़नी’, ‘गुनाहों का देवता’, ‘है अपना दिल तो आवारा’ जैसे धारावाहिकों में भी देखा जा चुका है.