पटना : घटना पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज की है जहां मंसूरगंज सराय के समीप सोमवार की रात सिगरेट और पान मसाला का कारोबार करने वाले राजेश कालिया को गोली मारकर घायल कर दिया और महज 15 लाख लूट कर भाग निकले.
आपको बता दें कि, राजेश कालिया छोटी नगला का रहने वाला है. वह सिगरेट और पान मसाला का कारोबार करता था. जब राजेश कालिया दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान मंसूरगंज सराय के पास अपराधियों ने उनसे लूटपाट करना शुरू किया. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया और पास में जो भी रुपए थे उसे लूटकर भाग निकला. खून से लथपथ घायल राजेश कालिया को दो कारोबारी मित्र टेंपो से इलाज के लिए एनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. काफी खून निकलने से कारोबारी की हालत चिंताजनक थी.
घायल कारोबारी राजेश कालिया ने पुलिस ने पूछताछ की पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि रात 7:45 बजे दुकान सह गोदाम बंद कर स्कूटी से मालसलामी थाना से आगे नगला स्थित घर जा रहे थे. स्कूटी में दूध वाले केन में दिनभर की बिक्री के रुपए थे. दुकान से अशोक राजपथ पर निकलने के बाद जैसे ही वसूल गंज सराय के पास पहुंचे, सामने से काला कपड़ा पहने तीन युवक हाथ देकर रोका. जैसे ही मैंने रोका रुपए भरा केन छीनने लगे.
विरोध जताया तो पिस्टल के बीच बट से सिर पर वार किया उसके बाद भी नहीं छोड़ा तो दाहिने पैर में गोली मारकर रूपया लूट कर चलते बने. वहीं घायल कारोबारी के भाई टिंकू ने कहा कि लुट की रकम लगभग 10 से 15 लाख होगी.
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर अपराधियों को पकड़ने के लिए जुट गई है. मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घायल कारोबारी से घटना की पूरी जानकारी ली.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट