द एचडी न्यूज डेस्क : पुरे देश में कल बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिस तरह दस्तक दी थी और अब तीसरी लहर के आने का अनुमान है जिससे लोगों के अन्दर भय से पैदा हो गया जिसकी वजह से बाजारों में रौनक फीकी देखने को मिल रही है.
पिछले साल की बात कर ले तो पिछली बार भी कोरोना की वजह से बाजारों में रौनक काफी फीकी-फीकी थी. वहीं दूसरी ओर महंगाई बात करें तो इसबार महंगाई भी चरम सीमा पर है. जिसे लेकर लोगों की जेब ढीली पड़ चुकी. कहीं न कहीं बाजारों में फीकी रौनक की वजह ये भी है.
वहीं मिडिल क्लास के लोग का कहना है कि जो बकरा 9000 में 17 किलो गोश मिला करता था वही अब 9000 में 9 किलो मिल रहा है. अगर बकरे की बात करे तो जो बकरा बाजार में बाहर से आया करते था. इस बार महंगाई के वजह और कोरोना की वजह से ऐसी कोई स्पेशल वाला बकरा नहीं देखी गई.
हालांकि, पूरा देश अब भी कोरोना वायरस की चपेट में है. जिसे रोकने के लिए अनलॉक की प्रकीया अब भी जारी है. इसके बावजूद कई साड़ी पाबंदिया भी जारी है. इन्हीं पाबंदियों के बीच कल बकरी ईद का त्योहार मनाया जाएगा.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट