पटना : बिहार के मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा डूब गया, जी हां महज कुछ घंटों की बारिश ने पूरे पटना एक बार फिर डुबो दिया है. स्थति यह है कि विधानसभा का पूरा केंपस जलमग्न हो गया है. पिछले बार की बात कर ले तो पिछले बार भी बस 24 घंटे की बारिश ने पूरे पटना को डुबोया था. वही उपमुख्यमंत्री रेनू देवी का आवास भी डूब गया था.
जब वीआईपी इलाका डूब जाता तो पूरी तरीके से नगर निगम की पोल खुल जाती है. यह तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है कि मानो 24 घंटे की बारिश है लेकिन नहीं यह बस दो घंटों की बारिश ने विधानसभा सभा और विधानमंडल का कैंपस पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है.
जानकारी के अनुसार, पिछली बार 25 जून की रात को भारी बारिश हुई थी जिससे आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. रेणु देवी के आवास पर भी तकरीबन डेढ़ फीट तक पानी भरा हुआ था. विधानसभा परिसर और डिप्टी सीएम के आवास के अलावा पटना का अस्पताल और कई अन्य इलाके भी बारिश के पानी से तब्दील हो चुके थे. शहर के कंकड़बाग, अशोकनगर, राजवंशीनगर, बेउर, चिरैयाटांड पुल के आसपास के इलाकों और मीठापुर बस स्टैंड व उसके आसपास भी जलजमाव हो गया था.