मौसम ने एक बार फिर बदला अपना रुख. राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि शनिवार से मौसम में बदलाव देखा गया था और रविवार को पटना में तेज बारिश शुरू हो गई. झमाझम हो रही बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
बता दें, आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों के लिए भारी वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है. जिनमें जिले गया सदर, बेलागंज, वजीरगंज, मानपुर, बोधगया, टनकुप्पा, फतेहपुर, कोंच, टेकारी, गुरारू, परैया, खिजरसराय, अत्तरी, बथानी, मोहड़ा, गुरूआ, आमस, बांके बाजार, इमामगंज, डुमरिया, शेरघाटी, डोभी, मोहनपुर, बाराचट्टी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रोहतास जिला के सासाराम, शिवसागर, चेनारी, करगहर, कोचस, नोखा, डेहरी, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, रोहतास, तिलौथु, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, दावथ, रायपुर, संझौली, सूर्यपुरा, दिनारा प्रखंड में अलर्ट है। इसके अलावा पटना जिले के पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारी शरीफ, फतुहा, दनियावाँ, खुसरूपुर, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार, बिक्रम प्रखंड में अलर्ट घोषित है. साथ ही इन जिले के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
इसके अलावा सारण, औरंगाबाद, नालंदा, रोहतास, सीवान और पटना के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।