पटना: घटना पटना के मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर का है जहां दुल्हे की बारात निकलने से पहले ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया कि करंट की चपेट में आने से दूल्हे की मौत हुई है. जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, चंदन नगर निवासी अर्जुन बिंद के बेटे अशोक कुमार आयु 19 वर्ष बताया जा रहा है. अशोक कुमार की शादी समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना इलाके के गोपालपुर में होनी थी. बारात निकलने की तैयारी चल रही थी. लेकिन बारात निकलने से करीब ढाई घंटे पहले अशोक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. आसपास और परिवार के लोग सदमे में हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि अशोक घर के अंदर नंगे तार को ठीक कर रहा था, तभी करंट लगा. इसके बाद आनन-फानन में उसे मोकामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि मृतक अशोक ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.