द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में किसी भी वक्त पंचायत की तारीखों का ऐलान किया जा सकता हैं. इसको लेकर आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया हैं.
खबर के मुताबिक. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को कहा है की 20 अप्रैल तक राज्य में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नवगठित, उत्क्रमित व क्षेत्र विस्तार के फलस्वरूप पंचायतों की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराये. जैसे ही ये काम पूर्ण होगा पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा. बता दें की राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में पंचायत चुनाव कराने की सभी संभावनाओं की तलाश में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से बातचीत शुरू की है.
बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने लोगों को जागरूक करने एवं चुनाव से संबंधित जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से सोशल मीडिया कोषांग का गठन किया है जिसमें फेसबुक,ट्विटर,यूट्यूब व इंस्टाग्राम के माध्यम से लोग अपनी समस्या व उनका समाधान प्राप्त कर सकते हैं. आयोग के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी दिव्यराज ने बताया कि @secbihar पर सर्च करें. इसके अलावा एक टॉल फ्री नंबर 18003457243 भी जारी किया गया है जिसपर फ़ोन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.