रांची : झारखंड में कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. राज्य भर में सोमवार को 19 लोगों की मौत हुई. इनमें रांची और धनबाद के आठ-आठ, जमशेदपुर के दो और लोहरदगा का एक व्यक्ति शामिल हैं. इसी के साथ सोमवार को 2,366 नए संक्रमित भी मिले. इनमें 787 अकेले रांची जिले के हैं. दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम हैं, जहां 370 कोरोना पॉजिटिव मिले. अब पूरे राज्य में 13,933 एक्टिव मरीज हैं.
सोमवार को कहां मिले कितने मरीज
बोकारो (91), चतरा (25), देवघर (89), धनबाद (64), दुमका (50), पूर्वी सिंहभूम (370), गढ़वा (28), गिरिडीह (29), गोड्डा (24), गुमला (54), हजारीबाग (93), जामताड़ा (44), खूंटी (106), कोडरमा (125), लातेहार (53), लोहरदगा (19), पाकुड़ (14), पलामू (38), रामगढ़ (142), रांची (787), साहेबगंज (59), सरायकेला (9), सिमडेगा (19) और पश्चिमी सिंहभूम में 34 मरीज मिले हैं.
कोरोना मरीज मिलने पर धनबाद सेंट्रल अस्पताल का आईसीयू वार्ड सील
इधर, धनबाद स्थित सेंट्रल अस्पताल के ICU वार्ड में इलाजरत एक महिला मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली. इसके बाद आनन-फानन में वार्ड में इलाजरत मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर वार्ड को सैनिटाइज करने के बाद उसे 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया. उस महिला मरीज का ऑक्सीजन लेवल 60 से नीचे था. सोमवार को सुबह उसका ऑक्सीजन स्तर गिरकर 20 तक पहुंच गया. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. ICU वार्ड में तैनात चिकित्सक ने सोमवार को महिला की कोरोना जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. महिला के पास वाले बेड पर बिहार कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष एसके बक्सी भर्ती थे. उन्हें रविवार को रात आठ बजे सांस लेने में परेशानी होने के साथ ब्लड शुगर लेवल गिर जाने की स्थिति में भर्ती कराया गया था.
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा, छोटा गोविंदपुर शाखा की सहायक मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शाखा को दो दिन बाद सोमवार को फिर सील कर दिया गया. शाखा प्रबंधक के पॉजिटिव होने पर शनिवार को बैंक सील किया था. BDO प्रवीण कुमार के निर्देश पर सोमवार की सुबह सील खोलकर काम शुरू हुआ. इसी बीच सहायक मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनका सैंपल शनिवार को लिया गया था. वे एग्रिको में रहती हैं. सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यालय के कर्मी बैंक पहुंचे और फिर सील कर दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कर्मचारियों का दोबारा सैंपल लिया गया. BDO ने कहा कि जबतक सभी की रिपोर्ट नहीं आ जाती, बैंक बंद रहेगा.