PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बिहार में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 214 हो गई है.सिर्फ शुक्रवार यानि आज अब तक 44 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें सिर्फ पटना जिले में अब तक 26 केस सामने चुके हैं. इधर पटना के डाकबंगला के पास भी एक कोरोना मरीज मिला है जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा में कैशियर है.
जानकारी के अनुसार खाजपुरा के कैश वैन का ड्राइवर के संपर्क में आने से बैंक का कैशियर भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित हुआ है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कैशियर राजधानी पटना के पटेल नगर में रहता है. पटना जिला प्रशासन ने पटेल नगर में लोगों को अलर्ट कर दिया है.