चेन्नई : आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 177 रन ही बना सकी. इसके साथ ही केकेआर ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया.
कोलकाता की इस जीत के हीरो रहे नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. त्रिपाठी ने 29 गेंदो में 53 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. वहीं नितीश राणा ने 56 गेंदों में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस पारी में राणा ने 9 चौके और चार छक्के लगाए.
वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट झटके. वहीं शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला. हालांकि, वरुण चक्रवर्ती काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 36 रन खर्च किए. हैदराबाद के लिए मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतक जड़े. पांडे 44 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं बेयरस्टो ने 40 गेंदों में 55 रन बनाए. पांडे ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं बेयरस्टो के बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
हालांकि, अंत में अब्दुल समद ने आठ गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 19 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. लेकिन वह भी लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे. इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 11 गेंदो में 14 और विजय शंकर ने सात गेंदो में 11 रन बनाए.