द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के मैनपुरा इलाके में आग लगी है. जिससे अफरा-तफरी मच गई है. पूरे इलाके में कई झोपड़ियों में आग लगी. दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर फटने से आग लगी है. इतनी जबरदस्त विस्फोट हुआ की अगल-बगल केवल धुआं ही धुआं दिखाई पड़ रहा था. घर का नुसकान पहुंचने से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लोगों का कहना है कि एक घंटे लेट दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन दमकल के ही अग्निकर सेवा कर्मी ने ही सवाल खड़े कर दिए. मामला मैनपुरा का है. ददन कुमार अग्नि सेवा के कर्मचारी हैं. अग्नि सेवा के कर्मचारी अपने ही सरकार पर सवाल उठाते दिखे. उन्होंने कहा कि हमलोग इसलिए टाइम पर नहीं पहुंच पाते है कि हमें कहीं और ड्यूटी लगा दी जाती है. कभी सीएम हाउस तो कभी सचिवालय में ड्यूटी लगा दी जाती है. कर्मचारी ने कहा कि हम पर सवाल क्यों उठा रहे हैं आपलोग सीएम पर क्यों नहीं सवाल उठाते हैं. अग्नि सेवा की गाड़ी ऐसी हालात में नहीं है कि टाइम पर पहुंच जाए.
उन्होंने कहा कि कई ऐसी गाड़ियां जो जो खड़ी रहती है. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जब आगलगी ज्यादा होता है. गाड़ियों के दिक्कत होने के कारण हमलोग कैसे समय पर पहुंच सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार आगे लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर दीघा से बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया पहुंचे और वहां का हालचाल लिया. उन्होंने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंचा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट