रांची : झारखंड की राजधानी रांची के जिलाधिकारी छवि रंजन ने रांचीवासियों से अपील की है कि आपलोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. कई जगह यह अफवाह फैलाई जा रही है कि रविवार को बाजार, दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. जिला प्रशासन रांची इस अफवाह का खंडन करता है.
राज्य सरकार के आदेशानुसार आठ अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक रात्रि आठ बजे के बाद दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. दिन भर बाजार बंद करने संबंधी कोई भी आदेश/निर्देश जारी नहीं किया गया है. सभी जिम और पार्क आठ अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक पूर्णतः बंद रहेंगे. परंतु बाजार रात्रि आठ बजे तक खुले रह सकते हैं. रात्रि आठ बजे के बाद ही दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
रांचीवासियों से यह अपील है कि ऐसे किसी भी पूर्णतः बाजार बंदी की भ्रामक खबर पर ध्यान न दें. शनिवार या रविवार के दिन भी बाजार यथावत आठ बजे रात्रि तक खुले रहेंगे. राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें.
गौरी रानी की रिपोर्ट