इम्तियाज खान, मुंगेर
मुंगेर: जिले के जमालपर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। ये आंकड़ा जिले में 52 तक पहुंच गया है। जिसमें से एक की मौत हो गई है। छह लोग ठीक भी हुए हैं परंतु अभी भी वर्तमान समय में 45 लोग संक्रमित हैं। इन 45 लोगों मे से कुछ को इलाज के लिए एनएमसीच पटना भेजा गया है और कुछ लोगों का इलाज मुंगेर में भी चल रहा है। जिलाधिकारी राजेश मीना ने मुंगेर समाहरणालय सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं। जो जमालपुर के पहले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क वाले चेन के संक्रमित लोग है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक 1200 लोगों के श्वाब का जांच हो चुका है जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों की जांच का रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा केसेज जमालपुर नगर परिषद के वार्ड नं-18 से आ रहे हैं और कुछ केसेज वार्ड नं-20,21,23 से भी आए हैं। इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वो लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और जिला प्रशासन को सहयोग करें। इस मौके पर एसपी लिपी सिंह भी मौजूद थी।