रांची : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रांचीवासियों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज उपायुक्त रांची छवि रंजन ने समाहरणालय परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रचार वाहनों के माध्यम से रांची के प्रमुख चौक चौराहों, हाट बाजारों आदि स्थानों में ऑडियो क्लिप एवं गीतों के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाएगा. प्रचार वाहनों को रवाना करने के बाद उपायुक्त रांची छवि रंजन ने कहा कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है, रांची वासी सतर्क हो जाएं. उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग करें.
उपायुक्त रांची ने कहा कि रेस्टोरेंट, हाट बाजार, क्लब, दुकान/प्रतिष्ठान, बैंक्विट हॉल आदि के संचालक बिना मास्क के किसी को इंट्री ना दें, बिना मास्क के किसी की इंट्री या फिर दुकानदार बिना मास्क के पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, आवश्यकता पड़ने पर दुकान भी बंद किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. उपायुक्त ने रांचीवासियों से एक बार फिर से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण को कम करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.
गौरी रानी की रिपोर्ट