द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मधुबनी गोलीकांड में पीड़ित परिवारवालों से उनके घर मधुबनी में जाकर मिले. तेजस्वी के साथ श्याम रजक, एमएलसी सुनील सिंह और नेता लवली आनंद सहित कई नेता मौजूद थे. वहीं मधुबनी नरसंहार पीड़ित के पिता ने तेजस्वी यादव से कहा कि बीजेपी एमएलए विनोद नारायण झा ने प्रवीण झा और उसके गुर्गों के साथ हत्याकांड को लेकर एक दिन पहले मीटिंग की और नरसंहार करने की विस्तृत योजना बनाई. डीएम, एसपी और डीएमपी के पास ‘रावण सेना’ का चढ़ावा पहुंचता था. तो भला यहां इंसाफ कैसे होगा?
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि 75 विधायक वाले जब 40 एमएलए वाले अनुकंपाई नेता पर बोलते है तो उन्हें पब्लिसिटी मिलती है. कितनी खुशफहमी में जीते है वो? उन्होंने कहा कि नरसंहार कराए, एमएलए को पिटवाए, जहरीली शराब से लोगों को मरवाए, युवाओं पर लाठी चला जेल भिजवाए, बिहार को बेरोजगारी का केंद्र बनाए और पब्लिसिटी पाए हम. तेजस्वी यादव ने चुन-चुनकर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है.
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के लोगों की हत्या मामले पर विवाद जारी है. विवादों के बीच सोमवार को पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव, पूर्व सांसद रामा सिंह, राजद विधायक चेतन आनंद, विधायक बिना सिंह सहित कई नेता मधुबनी पहुंचे जहां उन्होंने हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले.
अभी जंगल राज है, ठीक करना पड़ेगा
इस दौरान पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि सरकार का ये दायित्व है कि वे जनता को अपराध से निजात दिलाएं. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करेंगे कि वे अपने पुलिस प्रशासन पर अंकुश लगाएं. अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो यही सब होता रहेगा. जो आज है, वो तो जंगलराज है, इसको तो ठीक करना पड़ेगा.
कानून के रक्षक ही बन गए हैं भक्षक
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद देवेंद्र यादव ने कहा कि यहां कानून के रक्षक ही भक्षक बन गए हैं. सरकार को मूक दर्शक नहीं बने रहना चाहिए. सरकार अगर अपने को पाक साफ कहती है, तो जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सलाख़ों के पीछे भेजना होगा. कोर्ट के आदेश के बाद दिखावे के लिए कुर्की-जब्ती की रस्म अदायगी से न्याय नहीं होगा क्योंकि घाव बहुत ही गहरा है. मिथिलांचल में इस तरह के नरसंहार की परिपार्टी नहीं रही है, इसने पूरी संस्कृति को विकृत किया है.
सरकार इसे अविलम्ब घोषित करें नरसंहार
पूर्व सांसद रामा सिंह ने मोहम्मदपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार इस घटना को अविलम्ब नरसंहार घोषित करे. इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलना चाहिए. साथ ही सरकार पार्टी लाइन से ऊपर उठकर अपराधियों को संरक्षण देने वाले नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई करे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट