द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब 182 हो गया है. पिछले घंटे पांच और नए मामले सामने आएं हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के दो मरीज बक्सर जिले के रहने वाले हैं. बक्सर में तेजी से बढ़ते हुए कुल 10 मामले हो गए हैं. इससे पहले यहां से आठ मामले सामने आए थे. इसके अलावा नालंदा जिले से तीन मरीज सामने आये हैं.
बिहार में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. संख्या इस कदर बढ़ रही है जैसे बाढ़ आई हो. वहीं नालंदा के अस्थावां से एक पुरुष मरीज मिला है जिसकी उम्र 28 साल है. वहीं नालंदा जिला के बिहारशरीफ से 38 और 55 साल की दो महिलाएं सामने आयी हैं. वहीं बक्सर के नया भोजपुर से छह साल की बच्ची के साथ 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
आज बांका जिले से भी एक नया मरीज मिला है. जिसकी उम्र 36 साल बताई जा रही है. इससे पहले बांका जिले से जिस मरीज के मिलने की पुष्टि हुई थी. उसी मरीज के संपर्क में आने से यह मरीज भी संकर्मित हुआ है. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पटना का खाजपुरा इलाका रेड जोन बन चुका है. यहां एक साथ आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इस इलाके को प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 38 जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का निर्देश जारी कर दिया है.