द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के करीब साढ़े सोलह लाख स्टूडेंट्स का इंतजार सोमवार (पांच मार्च) को खत्म होने जा रहा है. 10वीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार दोपहर 3.30 बजे जारी किया जाएगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे. 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपने बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebonline.gov.in पर ही जारी होगा.
करीब 16.84 लाख स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
बीएसईबी के मुताबिक इस साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 16 लाख 84 हजार स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें करीब आठ लाख 46 हजार छात्र और करीब 8 लाख 38 हजार छात्राएं शामिल थीं. 10वीं कक्षा की यह परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक कराई गई थी.