द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जो की पूरी राजधानी को झकझोर कर रख देगी. पटना के पीएमसीएच शिशु विभाग में एक बच्चा काफी बीमार था. जिसका अल्ट्रासाउंड होना था, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी फ्री एम्बुलेंस और ई-रिक्शा नहीं पहुंचा. इस तस्वीर को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस कड़ी धूप में मां ने बच्ची को गोद में लेकर चली.
आपको बता दें कि बच्चे की मां ने बच्चे को गोद में लिया. मौके पर मौजूद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी उनके साथ खड़े हुए. हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लिए स्वास्थ्य कर्मी के साथ मां बच्चे को गोद में लिए अस्पताल पहुंची. इस कड़ी धूप में दोनों अस्पताल जाते दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत काफी सीरियस थी. इसमें प्रशासन की घोर लापरवाह देखी जा सकती है.
दरअसल, ये पीड़ित और उसकी मां मुजफ्फरपुर से आई है. पीड़ित मां का आरोप है कि मैंने काफी इंतजार किया लेकिन उस बच्चे को न तो एंबुलेंस मिला और ना ही ई-रिक्शा मिला जैसे तैसे मां जो है. अपने बच्चे को गोद में लेकर एक्सरे के लिए जा रही है. किसी ने मदद नहीं की जहां तक उसे अस्पताल से यह कहा गया की ज्यादा दिक्कत है तो प्राइवेट अस्पताल में चले जाओ.
बीते दिनों की बात है की प्रसूति विभाग में एक मरीज के मर जाने के बाद कैसे जो परिजन है वह नाराज होते हैं. वहां के गार्ड के द्वारा उनकी पिटाई कर दी जाती है. बता दें कि कहने के लिए सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल है लेकिन वहां पर जो मानवता की सेवा होनी चाहिए उसके लिए कोई भी जगह नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट