मधुबनी : बेनीपट्टी गोलीकांड मामला बिहार में तूल पकड़ते जा रहा है. बिहार सरकार के मत्री नीरज कुमार बबलू परिवार को ढाढ़स बढ़ाने के लिए पहुंच गए हैं. घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त में अपराधी नहीं आए हैं. मधुबनी के बेनीपट्टी के मुहम्मदपुर घटना के मुख्य अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. इस मामले में को लेकर मंत्री नीरज सिंह बबलू काफी नाराज दिखे.
मंत्री नीरज सिंह ने इस घटना को पुलिस के निकम्मापन की वजह बताया. साथ ही मोहम्मदपुर जाकर के पीड़ित परिवारों के सांत्वना देकर गुनाहगारों की कड़ी से कड़ी सजा देने की भरोसा दिलाया. दृश्य देखकर नीरज सिंह एवं सरकार की कई एमएलसी काफी दुख जताया है.
आपको बता दें कि मुहम्मदपुर गांव के पड़ोसी गांव गैवीपुर के रहने वाले अपराधी प्रवीण झा जो अपने 35 साथियों के साथ एके 47 हथियारों के साथ आया और राणा प्रताप सिंह के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग किया. उस फायरिंग में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. उसके बाद तीन लोग बुरी तरह से गंभीर रूप से घायल हुआ था. जिसके बाद उसमें भी दो और लोगों की मौतें हो चुकी है, अब उस नरसंहारों में पूरे पांच लोगों की अभी तक हत्या किया गया है.
मुहम्मदपुर गांव में नरसंहारों के बाद राजनेताओं का दौरा करना शुरू हो गया है. हर एक दिन हर पार्टी के नेताओं का आना जाना हो रहा है. इसी कड़ी में हरलाखी के विधायक सुधांशू शेखर भी घटना के चार दिन बाद पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने रो रो कर अपना दुःखनामा सुनाया. जहां पुलिस प्रशासन लेकर प्रशिक्षु एसडीपीओ भी मौजूद थे और उन्होंने अपनी नपुंसकता दिखाने में लगे थे. जबकि परिजनों के द्वारा बार बार बेनीपट्टी के भाजपा विधायक विनोद नारायण झा का नाम बताया जा रहा था. फिर भी एक भी पुलिस प्रशासन ने अपनी गहरी ध्यान नहीं दिया. क्योंकि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. उस सरकार में किसी भी अपराधियों को घटनाएं करने से छुटकारा दिया जा चुका है. जब साधना न्यूज़ संवाददाता ने हरलाखी विधायक से इस नरसंहार की घटनाएं पर सवाल किया तो जरा आप भी सुन लीजिए, विधायक क्या क्या अपना बयानबाजी कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट