पटना : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का शनिवार को निधन हो गया. संस्था ने इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मौलाना वली रहमानी बीते करीब एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे. मौलाना वली रहमानी के निधन की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा ‘जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी साहब नहीं रहे, यह पूरे मुस्लिम उम्मा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करें.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट में इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत एवं पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैय्यद वली रहमानी के निधन पर मुख्यमंत्री गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. राजकीय सम्मान के साथ होगा रहमानी साहब का अंतिम संस्कार.
वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि इमारत-ए-शरीया के अमीर-ए-शरियत मौलाना वली रहमानी साहब के वफ़ात की ख़बर सुन कर मुझे दिली सदमा हुआ है. आप एक मारूफ मज़हबी अलीम ए दीन थे. ख़ुदा से दुआ करता हूं कि आपको मग़फ़िरत फ़रमा जन्नत में आला मक़ाम दें. आपके घरवालों और चाहनेवालों को इस रंज और ग़म को बर्दाश्त करने की हिम्मत दें.
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा कि इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव, खानकाह-ए-रहमानिया, मुंगेर के सज्जादानशीं मौलाना सैय्यद वली रहमानी साहब के इंतेकाल की खबर से आहत हूं. दुआ कर रहा हूं कि उन्हें जन्न्त नसीब हो, परिवार और चाहने वालों को इस असीम दुख को सहने की ताकत मिले.
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लिखा है कि हज़रत मौलाना वली रहमानी साहब आज आप दुनिया से भले ही रुख़सत हो गए लेकिन आपकी तहरीकात, तहरीरें, इल्म और अमल हमेशा ज़िंदा रहेंगी. आपकी अमूल्य ख़िदमात का हमारा सूबा हमेशा क़र्ज़दार रहेगा. परवरदिगार से दुआ है आपको जन्नत में आला मक़ाम मिले और घरवालों और सभी चाहनेवालों को सब्र व हिम्मत.
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने ट्वीट में लिखा कि
बिहार, उड़ीसा व झारखंड के इमारत-ए-शरिया, अमीर-ए-शरियत मौलाना सैय्यद मो. वली रहमानी साहब के इंतेकाल की खबर से आहत हूं. खुदा उनको जन्नतुल फ़िरदौस में उंचा मक़ाम दें. जीतन राम मांझी ने ईमारत-ए-शरिया के नाज़िम वली रहमानी के इंतेकाल पर शोक व्यक्त करते हुए कहा वह सामाजिक सद्भाव के प्रतीक थे. उनके जैसा महान शख्सियत वाला व्यक्ति बहुत कम होता है. खुदा वली रहमानी साहब को जन्नतुल फ़िरदौस में उंचा मुक़ाम दे.