पटना : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अपने संगठन की मजबूती और पंचायत चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को जिताने के लिए दो दिनों की ट्रेनिंग पाठशाला लगाकर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहा है. इसकी शुरुआत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस दो दिनों तक चलने वाले शिविर में सभी प्रखंड के अध्यक्ष को पार्टी की सीएम नीतीश कुमार और सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का टिप्स दिया जाएगा.
साथ ही उन्होंने विरोधी दल के नेताओं द्वारा नीतीश सरकार पर हमला बोलने को लेकर जमकर भड़ास निकाली. आरसीपी सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बेगैर कहा की इन लोगों को विकास से कोई वास्ता नहीं है. इनके शासनकाल को बिहार की जनता ने नहीं भूला है. जदयू कार्यालय में आरसीपी सिंह के साथ कई नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट