द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. तीसरे चरण का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन ली है. वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर कोविड टीकाकरण का जायजा लेने पटना के गार्डिनर अस्पताल पहुंचे. विवेक ठाकुर ने कहा कि मैंने पहले ही कोरोना की वैक्सीन की डोज ले ली है.
जायजा लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि मैंने भी वैक्सीन का पहला डोज़ लिया है. आप लोगों के माध्यम से मैं आम जनता से भी अपील करता हूं कि वो भी आकर कोरोना की वैक्सीन लें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कोरोना को लेकर अलग से बजट दिया है. यह जो सरकार की फ्री वैक्सीन योजना है इसका आमलोग फायदा उठाएं. कोरोना की जो दोनों वैक्सीन है. वह पूरे विश्व में लोकप्रिय है. हम इस बात के लिए सरकार, डॉक्टर और साइंटिस्ट सब को बधाई देना चाहेंगे और हम उनके शुक्रगुजार हैं.
संजय कुमार मुनचुन और शिवम झा की रिपोर्ट