रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड विष्णु गली में स्थित रिट्रीट कॉन्टिनेंटल होटल की नई पारी की शुरुआत हो रही है. यह रांची के मुख्य बाजार में पूरी शांत और अच्छे माहौल में रहने की सुविधा उपलब्ध कराता है. इस होटल में 44 कमरे रेस्टोरेंट, खुला टेरेस लॉज और तीन बड़े-बड़े बैंक्विट हॉल सभी सुविधाओं से सुसज्जित है.
रिट्रीट कॉन्टिनेंटल में फाइव स्टार की तरह सुविधा उपलब्ध है. हमलोग क्वालिटी ऑफ़ सर्विस में कोई समझौता नहीं करते. हॉस्पिटैलिटी पर हमारा पूरा फोकस है. इस मौके पर अमित कुमार पांडे, ऑपरेशन मैनेजर संजय सेन और सेफ दीपेंद्र कुमार उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट