पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके के एनएच-30 पर खेमनीचक के रहने वाले 40 वर्षीय व्यापारी विनय कुमार मोटरसाइकल से जा रहे थे कि हाइवा ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और आगजनी की. बता दें कि पटना पुलिस तमाशबीन बनी रही. करीब चार घंटे से एनएच-30 जाम है. जिसके कारण कई किलोमीटर तक सड़क पर वाहनों की कतार लगी हुई है.
परिजनों का कहना है कि जबतक मुआवजा की घोषणा नहीं किया जाएगा. तबतक सड़क पर से लाश नहीं उठाएंगे. परिजनों का कहना है कि जगनपुरा में इनका सीमेंट और लोहे की छड़ की दुकान है. सुबह किसी काम से जा रहे थे कि तभी यह घटना घटी है. मृतक हेलमेट पहने हुआ था. वहीं ताजुब की बात है कि मोटरसाइकिल में एक खरोच तक नहीं आई है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट