द एचडी न्यूज डेस्क : आज 109वां बिहार दिवस है. हर साल 22 मार्च को बिहार की स्थापना दिवस को ‘बिहार दिवस के रूप मनाया जाता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं ने बिहार दिवस पर बधाई दी है. सभी नेताओं ने ट्वीट कर बधाई व शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार दिवस पर सभी को, खासकर बिहार के लोगों को बधाई! बिहार में अतीत की धरोहर के साथ वर्तमान का पथ प्रदर्शन भी है. प्राचीनतम गणतंत्र से महात्मा गांधी के चंपारन सत्याग्रह तक की साक्षी रही इस भूमि पर मुझे राज्यपाल की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है. इस अवसर पर मेरी शुभकामनाएं.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के स्थापना दिवस के सुअवसर पर प्रदेश वासियों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह अध्यात्म और ज्ञान की भूमि है. राष्ट्र की चेतना के निर्माण में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इतिहास की यह अनुकरणीय विरासत, प्रदेश की भावी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे.
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार दिवस के अवसर पर मैं प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. बिहार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और लोक संस्कृति में रचा बसा प्रदेश है. मेरी कामना है कि यह प्रदेश विकास और सुशासन के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे.
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट में लिखा कि बिहार के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. वैभवशाली इतिहास और अनेक गौरव गाथाओं की भूमि बिहार ने धर्म, ज्ञान और आध्यात्म से समूचे विश्व को आलोकित किया है. आशा है यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम स्थापित करता रहेगा. बिहार की उन्नति व प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना है.
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. जय हिंद-जय बिहार.
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी, धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, वीरों की कर्मभूमि, ज्ञान, कर्म, संस्कृति, सद्भावना और समरसता की पावन भूमि रही है. इतिहास सुनहरा, मेधा की धरा प्रकृति का उपहार, संभावनाएं अपार, यह है हमारा बिहार. बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.