पटना : राजद विधायक रीतलाल यादव बिहार विधानसभा में लगातार विपक्ष की तरफ सवाल उठाते रहे हैं. बीजेपी के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के समय 19 लाख रोजगार देने की बात कही गई थी. उसको लेकर विपक्ष अब सड़क पर उतरने को तैयार है. विपक्ष पार्टी 23 मार्च को बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रही है.
राजद विधायक रीतलाल यादव का कहना है कि 23 मार्च को बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं. पटना के जेपी गोलंबर से होकर बिहार विधानसभा तक पहुंचेंगे. उसके बाद बिहार विधानसभा घेराव करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में रोजगार, महंगाई, शिक्षा या सरकारी नौकरी सब जगह वैकेंसी खाली है. तमाम मुद्दों को लेकर हमलोग बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे. सरकार ने जो वादा किया था उस वादे की पहल कहीं भी नहीं दिख रहा है. उसको लेकर पूरे बिहार के विपक्ष पार्टी बिहार विधानसभा घेराव करेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट