कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में खड़गपुर के बीएनबी ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये चुनावी जनसभा सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसके बाद मोदी असम में डिबरूगढ़ जिले के चबुआ में दोपहर तीन बजे रैली को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की आज 2 रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के चबुआ में रैलियों को संबोधित करेंगे. खड़गपुर में मोदी 11 बजे भाषण देंगे तो 3.15 बजे असम के चबुआ में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने अपनी रैली में ममता बनर्जी पर हमला किया. उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर ‘तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति’ का आरोप लगाया.