DESK:- कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है. इस वायरस की वजह से अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इस वायरस से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी अब तक 130 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.


500-800 करोड़ का हो सकता है नुकसान
वहीं बॉलीवुड को भी इस वायरस से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. फिल्मी पंडितों और ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि इस वायरस के चलते इंडस्ट्री को सैकड़ों करोड़ का नुकसान होगा. देश की राज्य सरकारों ने सिनेमाघरों को बंद करने की घोषणा की है. अब तक 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स को बंद कर दिया गया है. हिंदी फ़िल्मों के प्रमुख बेल्ट मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और बिहार में थिएटर्स बंद हैं. वहीं, कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है.

बागी और अंग्रेजी मीडियम जैसी बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों के बंद होने के बंद नुकसान उठाना पड़ा रहा है वही बिग बजट फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी खिसक चुकी है. कई फिल्म बॉडीज ने सभी तरह की फिल्में और टीवी शोज की शूटिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. मेकर्स के अलावा सिनेमाघर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है.

