कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश कल झारखंड सरकार ने इसको लेकर प्रतिबंध लगाने कि बात कही थी जिसके बाद अब बोकारो जिला प्रशासन भी रेस हो गया है। बोकारो उपायुक्त के निर्देष पर जिले के अधिकारी जगह जगह पर इसको लेकर जांच शुरू कर दिये है। बोकारो के कई दूकान समेत रास्ते पर भी जिले के खाद्य सूरक्षा पदाधिकारी अपूर्व मिंज के अगुवाई मे विभिन्न दूकानो के साथ सडको मे भी राहगीरों की गहन जाॅच कि गई। चौक चौराहे पर बाईक और कार सवार लोगो से मुॅह खुलवाकर जांच किया गया और मुँह मे गुटखा पाये जाने के बाद फाईन किया जा रहा है।
बताते चले कि कोरोना वाईरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संकेत दिये है कि जगह जगह थूकने से भी इसके संक्रमण का खतरा बढ जाता है। जिसके बाद सरकार ने ये कदम उठाया है ताकि कोई भी सार्वजनिक जगहो पर नही थूके और कोरोना को बढावा न मिल पाये।
जिले के खाद्य सूरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से आदेश आया है कि ये प्रतिबंधित है और कोई भी बेचते हुए या जेब मे या मुंह मे रखकर चबाते हुए पाया गया तो फाईन कटेगा और चलान होगा.
बोकारो से राकेश की रिपोर्ट