मुंगेर : बिहार के मुंगेर से कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मुंगेर में लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चार नए मामले सामने आए हैं. मुंगेर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हुई. संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी के बाद मुंगेर जिला बिहार में सबसे टॉप पर पहुंच गया है. बिहार में 17 जिला कोरोना को लेकर एक्टिव है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 147 हो गई है. कोरोना से दो मरीज की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 3 महिलाएं शामिल हैं. जिनकी उम्र 68, 61 और 60 साल बताई जा रही है. एक पुरुष भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है. ये सभी मुंगेर के जमालपुर के बताये जा रहे हैं. जो जलमालपुर के मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
बिहार के और 16 जिलों में भी कोरोना का संक्रमण
मुंगेर-31
सीवान-29
पटना-16
बेगूसराय-9
बक्सर-8
गया-5
गोपालगंज-3
नवादा-3
भागलपुर-4
सारण-1
लखीसराय-1
वैशाली-1
भोजपुर-1
रोहतास-1
बांका-1
पूर्वी चंपारण-1
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट