रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आज बुधवार को भी हो-हंगामा हो रहा है. सदन में विधायक डॉक्टकर इरफान अंसारी ने कहा कि मुझे आइएसआइ का एजेंट बताया गया. इससे मेरी भावनाएं आहत हुई हैं. इस पर हंगामा होने लगा. विधायक भानु प्रताप शाही और इरफान अंसारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
विधायक भानु ने सदन में उठाया. कहा कि वन विभाग की अड़चनों को दूर कर ग्रेफाइट खनन की ओर सरकार आगे बढ़े. दूसरी ओर, राज्यी में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, इसके बावजूद झारखंड विधानसभा में बहुत से विधायक बिना मास्क के ही पहुंच रहे हैं.