द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनने वाले 12 नेताओं को एमएलसी पद पर मनोनीत किया. कल ही कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश को राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाए जाने वाले नेताओं का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया था, जिसके बाद लिस्ट सौंपी गई और आज राज्यपाल ने सभी 12 नेताओं का मनोनयन किया. इन नेताओं में छह जदयू और छह बीजेपी के नेता शामिल हैं.
राज्यपाल कोटे से विधान परिषद भेजे गए नेताओं में इन नेताओं के नाम शामिल हैं
- अशोक चौधरी
- जनक राम
- उपेंद्र कुशवाहा
- राम वचन राय
- संजय कुमार सिंह
- ललन कुमार शर्राफ
- राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता
- संजय सिंह
- देवेश कुमार
- प्रमोद कुमार
- घनश्याम ठाकुर
- निवेदिता सिंह
